पिछले साल गलवान घाटी में झड़प के बाद से लेकर अब तक चीन और भारत के संबंध पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं.ऐसे में चीन ने शुक्रवार को साल 2021 के लिए अपना डिफेंस बजट 6.8 फीसदी बढ़ाकर 209 अरब डॉलर कर दिया. ये लगातार छठा साल है जब चीन के रक्षा बजट में इस तरह की बढ़ोतरी हुई है. भारत के बजट से तुलना करें तो ये कम से कम तीन गुणा से भी ज्यादा है.चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल का बजट अमेरिका के रक्षा बजट का एक चौथाई के करीब.पिछले साल चीन का रक्षा बजट 196.44 अरब डॉलर रहा, चीन ने कोरोना वायरस की महामारी के बीच भी अपने रक्षा बजट में इस तरह की बढ़ोतरी की थी.चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने युवाओं को सेना का हिस्सा बनाने के लिए उनकी सैलेरी में 40 फीसदी का इजाफा भी किया है.अमेरिका के बाद रक्षा क्षेत्र पर चीन सबसे जयादा खर्च करने वाला देश है