चीन में सरकार के खिलाफ बोलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. इसका उदाहरण खुद अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) हैं. अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) ने पिछले साल अक्टूबर में चीन के फाइनेंशियल सिस्टम की आलोचना की थी. इसके बाद तो उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. एशिया के सबसे बड़े रईस रहे चीन के जैक मा ने जब से सरकार का विरोध शुरू किया तब से अब तक उनके ग्रुप को 344 अरब डॉलर यानी करीब 25 लाख 52 हजार 567 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुनिया भर में किसी कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में आई सबसे बड़ी गिरावट है.
यह भी पढ़ें: Nykaa IPO: खुल रहा है नायका का आईपीओ, जानें कि क्या निवेश करना रहेगा सही?
चीनी सरकार ने जैक मा की कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पहले फिनटेक कंपनी Ant Group की लिस्टिंग सस्पेंड कर दी और फिर टेक कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की.