चीन (China) ने दुनिया की महाशक्ति अमेरिका (America) को एक और मोर्चे पर पछाड़ दिया है. मैकिन्जे एंड कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 20 साल में पूरी दुनिया की संपत्ति में कुल 3 गुना बढ़ोतरी हुई है. इसमें अकेले चीन की 1 तिहाई हिस्सेदारी है. साल 2020 में चीन की कुल संपत्ति 120 खरब डॉलर रिकॉर्ड की गई. जो 20 साल पहले यानि साल 2000 में 7 खरब डॉलर थी. इस लिहाज से चीनी संपत्ति में 16 गुना बढ़ोतरी हुई.
वहीं, अमेरिका की संपत्ति साल 2020 में जाकर 90 खरब डॉलर पहुंची है. जो 2 दशकों में दो गुना बढ़ी है. जबकि, साल 2000 में पूरी दुनिया की कुल संपत्ति 156 खरब डॉलर थी, जो 20 साल बाद यानि साल 2020 में 514 खरब डॉलर हो गई है.
ये भी पढ़ें| Corona Vaccine: ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों का दावा कोरोना वैक्सीन से हुए साइड इफेक्ट, मुआवजे की मांग