लद्दाख में जारी गतिरोध के बाद भी चीन अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहा है. अब ड्रैगन अरुणाचल के नजदीक ब्रह्मपुत्र नदी पर नया बांध बनाने जा रहा है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने ऐलान किया है कि वह ब्रह्मपुत्र नदी के निचले इलाके में यह बांध बनाएगा जो भारत की सीमा के नजदीक है. ऐसे माना जा रहा है कि चीन की इस नई परियोजना से भारत के साथ उसका विवाद और भी बढ़ सकता है. चीन की सरकार पहले ही इस नदी पर लगभग 11 छोटे-बड़े बांध बना चुकी है. इस कारण इस नदी के प्रवाह तंत्र में भी काफी बदलाव आ गया है.