शुक्रवार को हुई क्वाड देशों की बैठक से चीन की चिंता बढ़ गई है. चीन ने क्वाड की बैठक को लेकर बयान भी जारी किया है. परेशान चीन ने कहा कि क्वाड में शामिल देशों को आपसी सहयोग, समझ और आदान प्रदान पर बात करनी चाहिए न कि किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाना चाहिए. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा उन्हें उम्मीद है कि इस समूह में शामिल देश शांति, स्थिरता और भाईचारे को कायम रखने के सिद्धांतों पर आगे बढ़ेंगे. बता दें कि क्वाड की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन पर सख्त निगाहें बनाए रखने के संकेत दिए और कहा कि भविष्य के लिए जरूरी है कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र स्वतंत्र और खुला बना रहे.