चीन के एक टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट (China Top Scientist death) की संदिग्ध हालात में एक इमारत से गिरने से मौत हो गई. वैज्ञानिक झांग झिजीआन हार्बिन इंजिनीयरिंग यूनिवर्सिटी के परमाणु विज्ञान और टेक्नॉलोजी कॉलेज के प्रोफेसर थे. चीनी अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (South China Morning Post) के मुताबिक पुलिस ने इस मौत के पीछे हत्या की संभावना की थ्योरी खारिज कर दी है. दरअसल साइंटिस्ट झिजीआन यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर भी थे. लेकिन उनकी मौत से दो दिन पहले ही यूनिवर्सिटी ने यिन जिंगवि को उनकी जगह वाइस प्रेजिडेंट चुना था.
वो हार्बिन यूनिवर्सिटी में कम्यूनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी थे. साल 2019 में उन्हें चाइना नेशनल न्यूक्लियर कॉरपोरेशन की ओर से Qian Sanqiang टेक्नॉलोजी अवार्ड दिया गया था