दुनिया पर अपना दबदबा बनाने के लिए चीन (China) ने एक शक्तिशाली हाइपरसोनिक (hypersonic missile) मिसाइल का परीक्षण किया है. बताया जा रहा है कि चीन ने यह परीक्षण अगस्त महीने में ही किया है लेकिन खुलासा अब हो रहा है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस परमाणु सक्षम मिसाइल ने पहले पृथ्वी की निचली कक्षा या लो ऑर्बिट में चक्कर काटा और उसके बाद ये अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ा. हालांकि, यह अपने टारगेट तक पहुंचने से मात्र 32 किलोमीटर से चूक गया. अखबार ने कई खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया कि चीन ने अपने हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल को लॉन्ग मार्च रॉकेट से भेजा था.
इस मिसाइल की खासियत है कि इसे ट्रैक करना मुश्किल है. ये मिसाइल रॉकेट से लॉन्च की जाती है और इसकी स्पीड साउंड की रफ्तार से 5 गुना ज्यादा होती है.
चीन की तरह अंतरिक्ष से मिसाइल दागने की क्षमता अभी किसी देश के पास नहीं है. चीन के इस कदम पर कई बड़े देशों ने चिंता जताई है, खासकर अमेरिका के लिए इसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है. इस पूरे मामले में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन का यह कदम दहशत फैलाने के लिए है.