चीन (China) ने अमेरिका (America) की तरफ से की गई कोरोना वायरस का 'सोर्स' (Corona Source) पता करने की मांग को कोरी राजनीति बताया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान (Zhao Lijian) ने गुरुवार को अपनी दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का आदेश दिखाता है कि अमेरिका तथ्यों और सच्चाई की परवाह नहीं करता और ना ही उसकी रुचि वैज्ञानिक तरीके से वायरस के उद्गम का पता लगाने में है.
दरअसल जो बाइडेन ने अपने ख़ुफ़िया अधिकारियों को महामारी के उद्गम का पता लगाने की कोशिशों को दोगुना करने को कहा है. साथ ही उन्होंने वायरस के चीन की प्रयोगशाला से किसी संभावित संबंध का पता लगाने के भी निर्देश दिए हैं.