China Nuclear Warheads: साल 2030 तक चीन के परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) की संख्या 1000 को पार कर सकती है. यही नहीं चीन (China) के पास अगले 6 साल में यानि साल 2027 तक 700 परमाणु हथियार होंगे. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (Pentagon Report) की ताजा रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि चीन बहुत तेजी के साथ अपने न्यूक्लियर हथियारों का ज़खीरा बढ़ा रहा है. पिछले साल तक पेंटागन के मुताबिक चीन के पास सिर्फ 2200 न्यूक्लियर वॉरहेड ही थे.
पेंटागन की ये रिपोर्ट अमेरिका से ज्यादा भारत के लिए चिंता का सबब है. पेंटागन ने कहा है कि चीन की योजना 2050 तक अमेरिको को पीछे छोड़ देने की है. अमेरिका के पास फिलहाल 3750 परमाणु हथियार हैं और इसे बढ़ाने की उसकी अभी कोई योजना नहीं है.
यही नहीं अमेरिकी रिपोर्ट में चीन के साथ भारतीय LAC को लेकर भी कहा गया है. पेंटागन ने कहा है कि LAC पर अपने दावे को लेकर चीन 'लगातार रणनीतिक कार्रवाई’ कर रहा है. चीन ने जून 2021 तक, भारत के साथ LAC पर बड़े पैमाने पर तैनाती जारी रखी थी. चीन ने तिब्बत और शिनजियांग सैन्य जिलों से एक पर्याप्त रिजर्व बल पश्चिमी चीन के अंदरुनी हिस्सों में तैनात कर रखी थी ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उन्हें जंग के लिए भेजा जा सके.