चीन से जारी गतिरोध के बावजूद देश में चीनी कंपनियों का कारोबार जारी है. अब चीन की रोलिंग स्टॉक एंड कंपोनेंट वाला ग्रुप आंध्र प्रदेश में 350 करोड़ रुपये की लागत वाला CRRC नांनजिंग झेन मेट्रो कोच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है. ये प्लांट इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा, जिसकी बदौलत 500 लोगों को रोजगार मिलेगा. इस प्लांट में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी और चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के लिए मेट्रो कोचों का निर्माण होगा. BMRCL ने कंपनी को 216 मेट्रो कोच बनाने का ऑर्डर भी दिया है. अहम ये है कि मेट्रो कोच की 75% मैन्युफैक्चरिंग लोकल लेवल पर की जाएगी और 50 फीसद से ज्यादा लोकल सामान इस्तेमाल में लाया जाएगा.