कोरोना वायरस के बारे में बताने वाली चीनी व्हिसलब्लोअर झांग झान को एक चीनी कोर्ट ने 4 साल के लिए जेल भेज दिया है. झांग झान ने ही सबसे पहले वुहान में फैले कोरोना वायरस के बारे में बताया था. कोर्ट ने झांग को झूठी जानकारी फैलाने, विदेशी मीडिया को इंटरव्यू देने, महामारी के बीच अफवाह उड़ाने और पब्लिक ऑर्डर को बिगाड़ने का आरोपी पाया है. झांग की तरफ से इन आरोपों के खिलाफ कोई अपील की गई है या नहीं इसपर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.