रविवार को पाकिस्तान सेना को चीनी सेना की तरफ से कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप मिली. इससे पहले पाकिस्तान को चीन की तरफ से 5 लाख कोरोना के टीके मिले थे. चीन की सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान सेना पहली विदेशी सेना है जिसे चीनी सेना की तरफ से कोरोना की वैक्सीन दी गई है. हालांकि वैक्सीन की कितनी डोज़ पाक सेना को मिली हैं इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. पाकिस्तानी सेना के अलावा चीनी सेना ने कंबोडिया की सेना को भी कोरोना वैक्सीन भेजी है.