कोरोना महामारी के बीच तमाम गाइडलाइंस के साथ दुनियाभर में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारत के भी अलग अलग हिस्सों से क्रिसमस की पूर्व संध्या पर तस्वीरें आईं. गोवा की राजधानी पणजी में 'आवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट' चर्च में मिडनाइट मास का आयोजन किया गया. कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पर बड़ी संख्या में लोग जुटे. यही नहीं दिल्ली समेत हर शहर के चर्च को सजाया गया है. वहीं दिल्ली के सबसे बड़े चर्च को इस बार बंद रखा जाएगा और सिर्फ चर्च के सदस्य ही अंदर जाकर प्रार्थना कर सकेंगे. इसी तरह गुजरात में क्रिसमस पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. महाराष्ट्र में भी चर्च के अंदर केवल 50 लोग ही प्रार्थना कर सकेंगे.