क्रिसमस को लेकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में खूब रौनक दिख रही है. जगह-जगह लाइटिंग से की गई सजावट शहर की सुदंरता में चार चांद लगा रही है. कहीं रंगबिरंगी लाइट्स से सजा सैन्टा रोशनी बिखेर रहा है, तो कहीं रास्ते पर लगा मेरी क्रिसमस का बोर्ड देख लोग उत्साहित हो रहे हैं. सड़कें हो या पुल हर जगह रंगबिरंगी रोशनी मानों कलरफुल क्रिसमस का संदेश दे रही हो.