शिल्पा शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया था. अब इस फिल्म के गाने 'चुरा के दिल मेरा 2.0' का टीजर सामने आया है. गाने का टीजर शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. गाने में शिल्पा शेट्टी अपने फेमस सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा' पर एक बार फिर से थिरकती नजर आएंगी.
इस फिल्म में शिल्पा और अक्षय कुमार की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के फेमस सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा' (Chura Ke Dil Mera) गाने को रीक्रिएट किया है, शिल्पा शेट्टी गाने के इस नए वर्जन में बड़े ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. टीजर में शिल्पा शेट्टी के साथ जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान जाफ़री ठुमके लगाते दिख रहे हैं. शेयर करने के कुछ ही घंटे में गाने के इस टीजर को दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 6 जुलाई को गाने रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में शिल्पा परेश रावल की वाइफ की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में शिल्पा मुश्किल में फंसे मिज़ान जाफ़री की मदद करने की कोशिश करती हैं, लेकिन परेश रावल को लगता है कि उनकी वाइफ यानी शिल्पा शेट्टी का उनसे अफेयर है.