CIA Director Meets Mulla Baradar: अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर ने तालिबान के बड़े नेता अब्दुल ग़नी बरादर से काबुल में मुलाकात की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विलियम जे बर्न्स और मुल्ला बरादर की ये खुफिया मुलाकात सोमवार को काबुल में हुई. अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद अमेरिका और तालिबान के बीच होने वाली ये अबतक की सबसे बड़ी बैठक है. हालांकि इसपर अभी किसी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
माना जा रहा है कि ये अहम बैठक 31 अगस्त की डेडलाइन को लेकर हुई है, इस तारीख तक अमेरिका और नाटो सैनिकों और उनसे जुड़े लोगों को अफगानिस्तान छोड़ना है. काबुल एयरपोर्ट से लोगों को तेजी से निकाला जाना जारी है, बाइडेन इसे इतिहास का सबसे मुश्किल एयरलिफ्ट ऑपरेशन करार दे चुके हैं. खबरें हैं कि अमेरिका पर उसके सहयोगी देशों का लगातार दबाव है कि वो अपने सैनिकों को 31 अगस्त के बाद भी कुछ दिन और रोके ताकि पश्चिमी देशों के लोगों और अफग़ान सहयोगियों को वहां से निकाला जा सके.
तो वहीं तालिबान के प्रवक्ता ने सोमवार को अमेरिका को चेताया है कि अगर US और ब्रिटेन ने 31 अगस्त के बाद भी अपनी सेनाएं अफगानिस्तान में रखीं तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: US President बाइडेन का बड़ा बयान- जंग के दौरान अमेरिकी सेना की मदद करनेवाले अफगानियों को देंगे शरण