सिनेमाघरों में अब 50 फीसदी से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे, ये नई गाइडलाइन आई है सरकार की. जाहिर है फिल्म जगत के लिए ये बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि कोविड शुरू होने के बाद से ही सिनेमाहॉल बंद थे और अब 50 फीसदी सीटों के साथ खुलने पर भी लोग कम ही आ रहे हैं. दरअसल देश में कम होते कोरोना केस और वैक्सीनेशन शुरू हो जाने पर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. गृह मंत्रालय की ये गाइडलाइन 1 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगी. केंद्र ने कहा है कि राज्य कोविड नियंत्रण के तमाम उपायों को आवश्यक रूप से जारी रखें. ये भी कहा गया है कि सिनेमा हॉल के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई SOP भी जारी करेगा.