बॉलीवुड के सबसे बड़े सेलेब्रेटीज में से एक...सलमान खान...जिनकी एक झलक के लिए सभी बेताब रहते हैं...उन्हीं दबंग खान को मुंबई एयरपोर्ट पर एक CISF ऑफिसर ने रोक लिया...इस अफसर ने भाईजान को सिक्योरिटी चेक के लिए रोक लिया था. अब इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उस अफसर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी की शूटिंग के लिए सलमान खान और कटरीना कैफ रुस के लिए रवाना हो गए हैं. रूस जाने के लिए ही वे दोनों एयरपोर्ट पहुंचे थे. मीडिया के लिए पोज देने के बाद जब एयरपोर्ट पर अंदर जाने लगे तो ऑफिसर ने उन्हें सिक्योरिटी चेक के लिए रोक लिया.
ये भी पढ़ें: Super Dancer Chapter 4: शिल्पा शेट्टी हुईं भावुक, कहा- मैं देवी भक्त हूं