भारत में प्रीमियम बैंकिंग और अच्छी क्रेडिट कार्ड सेवाओं के लिए मशहूर सिटी बैंक(Citi Bank) देश में अपना रिटेल कारोबार समेटने की तैयारी में है. सिटी बैंक भारत समेत 13 देशों में अपना कारोबार समेटेगा. इसका सीधा मतलब है कि देश में अब इस बैंक में खुदरा बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट जैसे कारोबार बेच देगा.
बता दें कि भारत में सिटी बैंक का कारोबार (Citi Bank News) करीब 2.18 लाख करोड़ रुपये का है. अब बैंक के ग्राहकों को इस बात की चिंता है कि उनका क्या होगा. दरअसल सिटी बैंक अपना कारोबार जिस बैंक को बेचेगा ग्राहक भी बाद में उसी बैंक से जुड़ जाएंगे. सिटी बैंक अपनी क्रेडिट कार्ड सेवाएं किसी एक या कई बैंकों को बेच सकता है.
बता दें कि सिटी बैंक भारत में साल 1902 में आया था और ये देश में कारोबार करने वाले विदेशी बैंकों में सबसे पुराने बैंकों में से एक है. सिटी बैंक के कारोबार समेटने के पीछे इसका विस्तार ना कर पाना कारण बताया जा रहा है.