20 फरवरी, 1990 को जन्मीं पत्रलेखा पॉल 31 साल की हो गईं. उन्होंने 2014 में हंसल मेहता की फिल्म 'सिटीलाइट्स' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसमें पॉल के साथ उनके रिलय लाइफ बॉयफ्रेंड राजकुमार राव थे. पत्रलेखा के बार में एक दिलचस्प बात ये है कि उनके पापा चाहते थे कि वो उनकी तरह चार्टेड एकाउंटेंट बनें. हालांकि, पत्रलेखा की दिलचस्पी एक्टिंग में थी. इसी दिलचस्पी की वजह से फिल्मों में डेब्यू करने से पहले उन्होंने 'ब्लैकबेरी' और 'टाटा डोकोमो' के कमर्शियल्स भी किए थे.