चर्चित एंटीलिया केस (Antilia Case) में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में चौंकाने वाला खुलासा किया है. CBI का दावा है कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Encounter Specialist Pradeep Sharma) ने सुपारी लेकर अपने साथी संतोष शेलार के साथ मिलकर मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की हत्या को अंजाम दिया है. इसके लिए बकायदा सचिन वाजे ने उन्हें मोटी रकम दी थी.
ये भी पढ़ें: Pahlu Khan Lynching: पहलू खान केस में बरी हुए 6 आरोपियों को राजस्थान HC ने भेजा समन
चार्जशीट के मुताबिक इसी साल 2 मार्च को वाजे ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के साथ एक और पुलिसवाला सुनील माने (Sunil Mane) शामिल हुआ. इसी बैठक के बाद प्रदीप शर्मा ने संतोष शेलार को फोन कर अपनी योजना में शामिल किया. जिसके बाद 3 मार्च को वाजे ने प्रदीप शर्मा को एक बैग में भारी मात्रा में नकदी सौंपी. नगदी में ज्यादातर 500 रुपये के नोट के बंडल थे.
पैसे मिलने के बाद संतोष शेलार (Santosh Shelar) और उसके साथी मनीष सोनी, सतीश मोथुकारी और आनंद जाधव मनसुख हिरेन की गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में सभी ने मिलकर इस हत्या को आत्महत्या बताने के लिए शव को नाले में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने सचिन वाझे और प्रदीप शर्मा सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.