देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID 19) की वजह से बंद पड़े दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कॉलेजों को सरकार चरणबद्ध तरीके से खोलने जा रही है. 06 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी तो खोल दी गई है जबकि 15 सितंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ यूजी, पीजी के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की लैबोरेटरी या प्रैक्टिकल क्लासेस शुरू होंगी. कॉलेजों में ऑफलाइन क्लासेस अलग-अलग फेस में शुरू होंगी. कोरोना वायरस के चलते यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की है.
जिनके मुताबिक, स्टूडेंट्स को कम से कम कोविड-19 का पहला टीका लगा हो, थ्योरी क्लासेस अगली सूचना तक ऑनलाइन चलती रहेंगी. लैब, क्लास, हॉल या कमरे में छात्रों की लिमिटेड संख्या होनी चाहिए. स्टूडेंट्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों क्लास का ऑप्शन मिलेगा. टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज़ जरूरी होंगी