Climate Change: कुदरत से खिलवाड़ इंसान के लिए नुकसानदेह है. इसका नतीजा हम कभी बेमौसम बरसात, बेतहाशा गर्मी और जहरीली होती हवा के तौर पर देखते हैं. लेकिन अब ये मामला यहीं तक सीमित नहीं है. दरअसल, इसका असर अब इंसानों पर भी दिखने लगा है. कनाडा की एक बुजुर्ग महिला (Canadian Woman) जलवायु परिवर्तन से बीमार पड़ने वाली दुनिया की पहली मरीज (World's First Patient) बन गई है. इस महिला को सांस लेने में दिक्कत होने समेत कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढें: टूट गया SpaceX के रॉकेट का टॉयलेट, तो डायपर बना अंतरिक्ष यात्रियों का सहारा!
महिला को कनाडा के कूटने लेक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां डॉ. काइल मेरिट उनका इलाज कर रहे हैं. वहीं डॉ. मेरिट ने कहा है कि इस साल की शुरुआत में चली गर्म हवाओं के चलते इस महिला को एक साथ कई बीमारियों ने घेर लिया है. बता दें कि 70 साल की महिला पहले से अस्थमा की मरीज है.
गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए इस समय पूरी दुनिया स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में हो रहे कॉप 26 जलवायु शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रही है. इस बीच आई ये खबर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.