अब लगता है जैसे दिल्ली में मानसून (Delhi Monsoon) ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में रविवार रात से ही लगातार रुक- रुक कर बारिश (Rain) हो रही है. इससे मौसम सुहाना हो गया है और तामपान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि राजधानी के कई इलाकों में भारी जलजमाव भी दिख रहा है..खासकर प्रगति मैदान और मिटों रोड जैसे इलाकों में. जिसकी वजह से सुबह दफ्तर जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रविवार को आईएमडी ने बताया था कि उत्तर भारतके कई राज्यों में 18 से 21 जुलाई के बीच में तेज बारिश हो सकती है, और इसी के मद्देनजर सोमवार से बुधवार तक के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ था, यानी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है. हालांकि कुल मिलाकर अब दिल्ली में अगले छह दिन तक बादलों के जमकर बरसने के आसार हैं.