दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों से मुलाकात करेंगे. ये बैठक दिल्ली विधानसभा में होगी. इस दौरान सीएम केजरीवाल किसान बिल और किसानों की बाकी समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत करेंगे. बता दें, नए कृषि कानूनों के खिलाफ हाड़ कंपा देने वाली ठंड में हजारों किसान पिछले 3 महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं. केंद्र सरकार के साथ कई राउंड्स की बातचीत के बाद भी दोनों के बीच एकमत राय नहीं बन पाई है. अब दिल्ली के सीएम किसान संगठनों से मुलाकात करने जा रहे हैं.