पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद राज्य में हिंसा (Post Election Violence) की घटनाओं ने जोर पकड़ लिया है. विपक्ष के निशाने पर आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee ) ने मंगलवार को शीर्ष प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. CM ममता के कालीघाट निवास पर हुई इस बैठक में मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय, गृह सचिव एच के द्विवेदी, DGP पी नीरजनयन मौजूद थे.
न्यूज़18 से बातचीत के दौरान राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा है कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है, और राज्य के DGP हर घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया है कि किसी भी घटना की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया जाए. जो भी लोग कानून-व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.