CM Nitish Kumar ties rakhis to trees: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता फैलाने के लिए रक्षाबंधन पर पटना (Raksha Bnadhan in Patna) में पेड़ों को राखी बांधी. पर्यावरण (environment) को लेकर बेहद गंभीर रहने वाले नीतीश कुमार ने लोगों को एक संदेश दिया है. CM नीतीश ने कहा कि हम पेड़ों से भाई-बहन की तरह प्यार करते हैं. एक-दूसरे पर हमारी जिंदगी निर्भर है, ऐसे में एक दूसरे की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी हमारे कंधों पर ही है.
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि 2012 से हम रक्षाबंधन को 'वृक्ष रक्षा दिवस' के रूप में मना रहे हैं. लोगों को पेड़ों को बचाना चाहिए, जैसे वे लोगों को बचाते हैं.
यह भी पढ़ें: बूस्टर डोज के लिए पागल क्यों हैं सरकारे. डब्लूएचओ ने तो कुछ और कहा