उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कई इलाकों में मांस और शराब (Meat and alcohol) की बिक्री पर पाबंदी लगेगी. इनमें वृंदावन, गोवर्धन, नंदगांव, बरसाना, गोकुल, महावन और बलदेव शामिल है. इन व्यवसायों से जुड़े लोगों को अन्य कार्यों से जोड़ा जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी (Janmashtami) के उत्सव पर इसका ऐलान किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार पर रोक लगेगी. इससे प्रभावित लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं. CM योगी ने कहा कि जनता की अपील पर ही ये ऐलान किया जा रहा है. हमारा मकसद किसी को उजाड़ना नहीं है बल्कि विरासत को सहेजना है.
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि जनता की अपील पर ही यहां के 7 पवित्र स्थलों को राजकीय रूप से तीर्थस्थल घोषित किया गया था. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बोले कि विकास के लिए हम कहीं कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.