देश की जनता बेतहाशा बढ़ती मंहगाई से परेशान है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में में भी बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो मंहगी हुई तो, पीएनजी के दामों में 2.10 रुपये प्रति की बढ़ोतरी की गई है. नई कीमतें 13 अक्टूबर बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो गईं. इस महीने में ये दूसरी बार है जब, सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो होगी. इसके अलावा ये राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में 65.02 रुपये प्रति किलो मिलेगी. यूपी के कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66.54 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 56.02 रुपये प्रति किलो मिलेगी. जबकि हरियाणा के गुरुग्राम में 58.20 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी में 58.90 रुपये प्रति किलो, करनाल और कैथल में 57.10 रुपये प्रति किलो मिलेगी. तो मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 63.28 रुपये प्रति किलो पर मिलेगी....वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने पीएनजी के दाम भी बढ़ाए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पीएनजी 35.11 रुपये प्रति SCM हो गई हैं.