दिल्ली में इन दिनों सर्दी अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार सुबह राजधानी में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 10 सालों में सबसे भयंकर सर्दी पड़ रही है. तापमान में लगातार आ रही गिरावट से दिल्ली एनसीआर शीत लहर की चपेट में है. परेशानी ये है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों पारा और लुढ़कने और ठंडी हवाओं के जारी रहने की आशंका जताई है.