फिल्मकार और अभिनेता महेश मांजरेकर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि फिल्मकार ने शिकायतकर्ता को थप्पड़ मारा और उसके खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. मांजरेकर के खिलाफ ये शिकायत महाराष्ट्र के पुणे में दर्ज कराई गई है. शिकायत के मुताबिक पीड़ित की कार मांजरेकर की कार से टकरा गई थी. इसके बाद फिल्मकार के उसे थप्पड़ जड़ दिया और अपशब्द भी कहे. घटना शुक्रवार रात पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यावत गांव के करीब हुई. पुलिस ने मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.