कोरोना के हालातों को देखते हुए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) को थिएटर में रिलीज करना मेकर्स के लिए मुश्किल है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार निर्माता रतन जैन ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि हंगामा 2 OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी.
रतन जैन ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'हमें लगता है कि यह दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी और इस कठिन समय में कुछ उत्साह लाएगी. हम फिल्म को डिजिटल पर ही रिलीज करने वाले हैं. इस साल फिल्म प्रेमी अपने घरों में आराम से हंसी से सभी इस फिल्म का मजा ले सकते हैं.'
हालांकि अभी से साफ नहीं हुआ है कि फिल्म किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.