अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में गड़बड़ी होने के दावों के समर्थन में हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थक वाशिंगटन की सड़कों पर उतर आए और इस दौरान हिंसा भी हुई. राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को विजेता घोषित किए जाने के एक सप्ताह बाद ‘मिलियन मागा मार्च’ निकाला गया जो दिन में तो शांतिपूर्ण रहा लेकिन रात होते- होते ट्रंप के समर्थकों और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें शुरू हो गईं. खबरों के मुताबिक इस प्रदर्शन के दौरान एक 20 साल के शख्स को किसी ने चाकू मार दिया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.बाद में पुलिस ने आकर स्थिति को काबू में किया.