पेट्रोल डीज़ल की कीमतों पर फिलहाल कोई ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये पर बिक रहा है.पेट्रोल डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन और इस महीने 14वीं बार हुई है.जानिए अपने शहर का हाल यहां
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 90.58 80.97
चेन्नई 92.59 85.98
मुंबई 97.00 88.06
कोलकाता 95.33 84.56