बॉस्टन यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिसिन की एक नई स्टडी में पता चला है कि चीनी मिले पेय पदार्थों का सेवन करने से लिवर फैट बढ़ता है. ये स्टडी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड हीपेटोलॉजी नाम के जर्नल में प्रकाशित हुई थी.
नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिज़ीज़ (NAFLD) एक ऐसी कंडीशन है जिसमें लिवर के आस पास फैट की मात्रा ज़्यादा हो जाती है. ये बीमारी उन लोगों में आम है जिनका वज़न ज़्यादा होता है. इस बीमारी के लक्षणों में थकान और दर्द आम है लेकिन कई बार इसमें लिवर फेलियर की भी संभावना रहती है.
इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने 50 साल की उम्र के लगभग 1,636 प्रतिभागियों की जांच की और उन्होंने रोज़ाना कितना सोडा या चीनी मिले पेय पदार्थों का सेवन किया इस आधार पर रिपोर्ट तैयार की.
नतीजों में पता चला कि जिन लोगों ने चीनी मिले ड्रिंक्स का लगातार सेवन किया उनमें NAFLD का खतरा इसका सेवन ना करने वालों की तुलना में ढाई गुना तक ज़्यादा रहा. NHS के अनुसार, UK में हर तीन में से एक व्यक्ति इस कंडीशन से जूझ रहा है.