हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. इससे पहले लगातार पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हो रहा था. शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 641.72 अंक बढ़कर 49858.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 186.15 अंक की तेजी के साथ 14744 के स्तर पर बंद हुआ. सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए. दिग्गज शेयरों की बात करें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर, NTPC, JSW स्टील, UPL और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, एल एंड टी (L&T), कोल इंडिया और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बता दें कि बाजार में पिछले पांच दिनों की आई गिरावट में निवेशकों के करीब आठ लाख करोड़ रुपये डूब गए.