गाजियाबाद जिले के श्मशान घाट हादसे के आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी की नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ काफी नज़दीकियां रही हैं, इस बात की गवाही दे रही हैं वो तस्वीर जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तैर रही है.वायरल हो रही इस फोटो में नगर निगम ऑफिस में उसका जन्मदिन मनाया जा रहा है और अधिकारी और कर्मचारी उसे केक खिला रहे हैं. मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तस्वीर कुछ महीनों पहले की है . दरअसल अजय त्यागी निगम में कई साल से ठेकेदारी कर रहा है, उसकी मैसर्स अजय त्यागी कंस्ट्रक्शन, माही कंसट्रक्शन एंड बिल्डर्स और कृष्णा एसोसिएट्स फर्म का निगम में पंजीकरण है.आपको बता दें कि अजय त्यागी श्मशान घाट हादसे का मुख्य आरोपी है,जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी.