नगालैंड की राजधानी कोहिमा के नजदीक दजुको घाटी में मंगलवार से लगी आग पर काबू पा लिया गया है. भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों, पुलिस और वन विभाग की मदद से आग का फैलाव कंट्रोल में आया. दजुको नगालैंड और मणिपुर राज्य की सीमा पर है, इसलिए इस आग से दोनों राज्य प्रभावित थे. आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया था,जिसमें बाम्बी बकेट के जरिए आग पर पानी छिड़का गया.दरअसल यह आग नगालैंड के पड़ोसी राज्य मणिपुर के सेनापति जिले तक फैल गई है.