JDU के बिहपुर से विधायक गोपाल मंडल ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे सीएम नीतीश कुमार पर भी सवाल उठते हैं. JDU विधायक ने कहा की अपराधियों का एनकाउंटर करवा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें जैसे ही ऐसे खतरनाक अपराधी के बारे में जानकारी मिलती है, तो वो STF बुलवाकर एनकाउंटर करवा देते हैं. JDU के 4 बार से विधायक मंडल ने कहा कि मैं विधायक बनने के पहले मैं यही काम करता था. विधायक गोपाल मंडल का दावा है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल घटा है, लेकिन एक समय जब अपराधियों का बोलबाला होता था तो मैं भी ऐसे अपराधियों को पहचान कर उसका एनकाउंटर करवा देता था.