वरुण धवन और सारा अली खान की मूवी 'कुली नंबर 1' अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो गई है. वरुण धवन की कॉमिक टाइमिंग इस फिल्म में काफी अच्छी है, उन्होंने अपने रोल के साथ इंसाफ करने की पूरी कोशिश की है. लेकिन 1995 में आई फिल्म के रीमेक के तौर पर रिलीज हुई मूवी पूरी तरह से पुरानी कहानी पर ही चलती नजर आती है. इस मूवी में सारा अली खान का रोल गानों तक सीमित दिखता है. राजपाल यादव बेटी के मामा के रोल में हैं, जो अपने चिर-परिचित अंदाज में हंसाने में कामयाब रहे हैं.