G20 Summit: रोम में COP26 जलवायु सम्मेलन के पहले दिन दुनिया के तमाम देश के नेताओं ने ग्लोबल वार्मिंग को लेकर एक बड़ा अहम फैसला किया है. इस बैठक में सभी जी20 देश वैश्विक तापमान को 1.5 डिग्री घटाने के एग्रीमेंट पर राजी हो गए हैं. रविवार को न्यूज एजेंसी एएफपी ने ये जानकारी दी. बैठक के बाद एक साझा बयान में कहा गया कि, हम मानते हैं कि 1.5 डिग्री सेल्सियस पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव 2 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले काफी कम होंगे.
लेकिन, 1.5 डिग्री सेल्सियस का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी देशों को सार्थक और प्रभावी कदम उठाने जरूरी है. ग्लासगो में जारी COP26 सम्मेलन के दौरान G-20 देशों ने कोयले से बिजली उत्पादन के लिए सरकारी फाइनेंस को खत्म करने पर भी सहमति जताई
वहीं, 13 नवंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में सोमवार को दुनिया भर के करीब 200 देशों के प्रतिनिधि वैश्विक स्तर पर तापमान बढ़ने की साझा चुनौती से निपटने पर चर्चा करेंगे. और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के अपने देशों के प्रयासों को रेखांकित करेंगे.