एक तरफ IMF ने भारत की GDP ग्रोथ में 3 फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया है तो वहीं अब कोर सेक्टर (Core sector) में भी कमजोरी दर्ज की गई है. इस साल जून के महीने में आठ अहम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स की ग्रोथ (Growth) घटकर 8.9 फीसदी पर आ गई है, जो मई में 16.3 फीसदी थी.
भारत के 8 अहम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कोल, क्रूड ऑयल और इलेक्ट्रिसिटी की हिस्सेदारी 40 फीसदी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, फिस्कल ईयर 2022 की जून तिमाही के दौरान इन सेक्टर्स की ग्रोथ में साल-दर-साल आधार पर 25.3 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.
इसके अलावा रिफाइनरी आउटपुट और स्टील प्रोडक्शन की ग्रोथ में कमी आई है. मई 2021 में इन दोनों सेक्टर की ग्रोथ डबल डिजिट में थी लेकिन इस बार इनमें कमी आ गई है.