महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बेहद तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है,शुक्रवार रात 9 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 66, 836 लोगों के कोरोना संक्रमित
होने की पुष्टि हुई है और 773 मरीजों की जान चली गई है, इस दौरान 74045 लोग ठीक भी हुए हैं. अब राज्य कोरोना के कुल 41 लाख 81 हजार 576 मामले हैं और एक्टिव केसों की संख्या
6,91, 851 है और अब तक कुल 63,252 लोग वायरस में जा गंवा चुके हैं. वहीं इस बीच राज्य में ऑक्सीजन के संकट के साथ साथ वैक्सीनेशन की दिक्कतें भी हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक सिर्फ मुंबई में जसलोक अस्पताल, सैफी अस्पताल, हिंदुजा अस्पताल, एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट समेक कई अस्पतालों में वैक्सीन की शॉर्टेज है.