देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी कमी आई है. दिल्ली में रविवार को कोरोना (covid) संक्रमण के 1649 मामले सामने आए हैं, जबकि 189 लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर ये है कि 5158 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. राजधानी में अब पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 2.42 फीसदी पहुंच गई है. 28 मार्च के बाद से यह सबसे कम है, जो उस वक्त 2.35 फीसदी थी. फिलहाल दिल्ली में अभी 27 हजार 610 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
बत दें दिल्ली के अस्पतालों में 15 हजार 388 बेड खाली हैं, वहीं कोविड केयर सेंटर में 6000 और कोविड हेल्थ सेंटर में 517 बेड खाली हैं.