राजधानी दिल्ली में कोरोना (covid) की रफ्तार कमजोर पड़ गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,260 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 182 लोगों की मौत (Death) हुई है. 31 मार्च के बाद 1 दिन में इतने कम नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि एक दिन में राजधानी (Delhi) में 6453 मरीज ठीक भी हुए हैं.
इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.58 फीसदी पर पहुंच गया, जोकि 1 अप्रैल के बाद सबसे कम है. दिल्ली में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 31,308 पर आ गए हैं.