कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra Covid) से गुरुवार शाम को आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन यहां 61,695 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान वहां 53,335 लोग ठीक हुए जबति 349 मरीजों की मौत हुई. राज्य में कोविड से अबतक 59,153 लोगों की मौत हो चुकी है.
बुधवार को राज्य में कोरोना के 58,952 नए मामले सामने आए थे यानि गुरुवार को ये आंकड़ा फिर करीबन 2 हजार बढ़ गया है, तो वहीं मौतों का आंकड़ा भी बुधवार के 278 के मुकाबले 349 हो गया है. यानि नए केस और मौतों दोनों में ही इजाफा दर्ज हुआ.