Corona Returns in Russia: रूस में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है. आलम ये है कि गुरुवार को एक दिन में 40,096 नए केस दर्ज किए गए जबकि 1159 लोगों की मौत कोरोना से हुई.
कोरोना के बढ़ते क़हर के मद्देनजर रूसी सरकार ने मॉस्को में 11 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. इस दौरान सभी गैर जरूरी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें । वन BHK के फ्लैट में रहेंगी जापान की राजकुमारी, ठुकरा चुकी हैं शाही दर्जा
सरकार के आदेश के बाद रूस में 7 नवंबर तक रिटेल शॉप्स, रेस्त्रां, खेल और मनोरंजन के सभी स्थानों समेत स्कूलों पर भी ताले लटके रहेंगे. यहां ये बताना जरूरी है कि रूस में अब तक सिर्फ 32 फीसदी आबादी का ही पूर्ण टीकाकरण हो सका है. भारत की बात करें तो 27 अक्टूबर तक यहां 22.7% लोगों को ही कोरोना की दोनों डोज़ लगी है.