गोवा की प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) सरकार ने ढील के साथ राज्य में अब 12 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की अवधि को बढ़ा दिया है. ढील के तहत अब रेस्तरां और बार (restaurants and bar) को सुबह 7 से रात 9 बजे के बीच 50 फीसदी तक बैठने की क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी. लेकिन सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों, विवाहों और अन्य सभाओं में 100 लोगों के शामिल होने या स्थल क्षमता के 50 प्रतिशत तक की अनुमति दी. हालांकि, राज्य में कसीनो 12 जुलाई तक बंद रहेंगे. अधिसूचना में कहा गया है कि कर्फ्यू अवधि के दौरान इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम, कम्युनिटी हॉल या इसी तरह के स्थान, रिवर क्रूज़, वाटर-पार्क, एंटरटेनमेंट पार्क, जिम, स्पा, मसाज पार्लर, सिनेमा हॉल, थिएटर और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
प्रशासन से इजाजत लेने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं को छोड़कर, स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान भी छात्रों के लिए बंद रहेंगे.