उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब कोरोना वायरस काबू में नजर आ रहा है. इसी के मद्देनजर सरकार ने राज्य में लागू कोविड कर्फ्यू (Corona Curfew) में थोड़ी रियायत दी हैं. लेकिन कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है. अब राज्य में 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 24 अगस्त सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि सरकार ने इस दौरान टीकाकरण (Vaccination) जारी रखने की बात कही है.
सरकार ने फिलहाल जो रियायत दी हैं उनमें, बाजार नियमित रूप से सुबह आठ से रात नौ बजे तक खुल रहे हैं. शापिंग माल, सिनेमाहाल, जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले हैं. खेलकूद, सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियों की भी इजाजत दी गई है. इसके अलावा सरकारी-गैरसरकारी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुल रहे हैं.
वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले उन लोगों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी, जिन्होंने आने से 15 दिन पहले तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों. हालांकि, जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र नहीं होगा, उनके लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है.