राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोना के आंकड़ों को गलत बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से अपील की कि जल्द से जल्द राज्य में कोरोना के टीके उपलब्ध कराएं जाएं. गहलोत बोले कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में कोरोना के टीके ना होने के चलते ही मंगलवार को प्राथमिक एवं साामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहली खुराक लगाने का काम रोकना पड़ा. गलहोत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के उस आंकड़े को गलत बताया जिसके तहत राजस्थान को 37.61 लाख टीके दिए जाने और सोमवार तक 24.28 लाख टीके ही लगाए जाने की बात कही गई थी. गहलोत बोले कि आठ मार्च तक राजस्थान को 31 लाख 45340 टीके ही मुहैया कराए गए जिसमें से भी 2,15,180 टीके सेना को उपलब्ध कराए गए. गहलोत के मुताबिक प्राथमिकता स्तर पर लोगों को लगाने के लिए 29,30,160 टीके दिए गए और आठ मार्च तक राज्य में 23,26,975 टीके लगाए गए. गहलोत ने बताया कि केंद्र ने जो टीके दिए उसमें से 62,888 खराब हुए.